
इस साल की संक्रांति कुछ अलग है....क्यूंकि आज तक हमने मम्मी के हांथों से बनी तिल की मिठाइयाँ ही खाई थीं...लेकिन आज पहली बार मैंने भी इसे बनाना सीखा...कुछ गड़बड़ जरूर हुई..लेकिन परिणाम अच्छा निकला....
वैसे मुझे खाना बनाना खास पसंद नहीं है....पता नहीं क्यूँ..?..मैं कई बार महिलाओं को देखती हूँ...कि वो नयी रेसिपी सीखने में पूरा समय लगाती हैं....दिन-दिन भर कुछ न कुछ नया बनाती रहती हैं....ये नज़ारा मुझे अपनी मम्मी के साथ भी देखने मिलता है....ऐसी सभी महिलाओं(मेरी मम्मी को मिलाकर)...को मेरा सलाम....शायद मैं भी कभी इनमें शामिल हो पाऊँ....
खैर...आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें...
4 comments:
गुद चक्की कैसे बनाई ये भी बताती तो अच्छा था। आप्को भी मकर संक्रांति की शुभकामनायें
आप्को भी मकर संक्रांति की शुभकामनायें
till ke laddu dek kar pani aa gya muh me....
aap sabhi ka bhut-bhut dhanyawaad.....nirmalaji aap kahen to main chakki banane kii vidhi bhi aapko jaroor bata doongi.........
Post a Comment